शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलने का तरीका और फैसिलिटी

By Bastiloantips@gmail.com

Updated On:

Follow Us

आज मैं आपको बताने वाला हूं शिवालिक फाइनेंस बैंक के बारे में इस बैंक के बारे में बहुत सारे लोगों को मालूम होगा और बहुत लोगों को नहीं मालूम होगा तो आपको मैं बता दूं शिवालिक बैंक एक स्मॉल फाइनेंस बैंक है अगर आप शिवालिक बैंक में अपने लिए एक जीरो बैलेंस का सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हैं कोई स्टेप बाय स्टेप इस बैंक के द्वारा सेविंग अकाउंट खोलने के बारे में और इससे क्या फायदा होगा वह सब आपको मैं डिटेल में बताऊंगा तो चलिए जानते हैं

शिवालिक बैंक में अकाउंट खोलने पर क्या फैसिलिटी मिलेगी 

ध्यान रखें जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट शिवालिक बैंक के द्वारा खोलना है तो आपको इसके बारे में पता होना चाहिए कि किस तरह से इस बैंक में अकाउंट खोला जाता है तभी आप अपना अकाउंट खोलने के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं और वहां पर आपको क्या करना है कि एक फॉर्म होता है उसे भरना होता है उसे फॉर्म को भरने के बाद का जो प्रक्रिया है वह भी आपको जानना जरूरी है जो कि मैं आपको बताया हूं Shivalik small finance Bank saving account खोलें

  • शिवालिक बैंक में अगर आप अपना अकाउंट खोलते हैं तो बैंकिंग के सारे फीचर आपको प्रोवाइड किया जाएगा जैसे की पासबुक की फैसिलिटी चेक बुक, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग फोन बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग व्हाट्सएप बैंकिंग इन सब का सुविधा आप सभी को शिवालिक बैंक के द्वारा दिया जाएगा
  • शिवालिक बैंक के द्वारा आप सभी लोगों को यूपीआई चालू करने का सुविधा भी दिया जाएगा जैसे कि आप कोई भी यूपीआई चला सकते हो
  • शिवालिक बैंक के द्वारा कभी भी फ्यूचर में लोन या क्रेडिट कार्ड लेने की आवश्यकता पड़ जाए आसानी से आप अपना क्रेडिट कार्ड भी ले पाएंगे और आपको कभी भी अपने फ्यूचर में लोन की जरूरत पड़ जाए तो आप शिवालिक बैंक के द्वारा लोन भी बहुत ही आसानी से ले सकोगे

शिवालिक बैंक आप तीन तरह का सेविंग अकाउंट खोल सकते हो 

स्मॉल फाइनेंस बैंक के अंदर आप कई तरह के अकाउंट सेविंग जीरो बैलेंस पर खोल सकते हो इसके अलावा मैं आपको कुछ सेविंग अकाउंट खोलने के बाद में बेसिक फीचर यानी कि फायदा के बारे में आपको बता दूं शिवालिक फाइनेंस बैंक के अंदर सिर्फ एक सेविंग अकाउंट नहीं है दो-तीन सेविंग अकाउंट आप इसके अंदर खोल सकते हो

  1. Silver plus shaving account
  2. Gold saving account
  3. Diamond saving account

शिवालिक बैंक के अंदर अपना जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलें 

जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलने के लिए मोबाइल में आप ब्राउज़र में सर्च करेंगे शिवालिक बैंक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन या आपको इंग्लिश में टाइप करके सर्च करना है के सामने शिवालिक ऑफिशियल की सर्च रिजल्ट में वेबसाइट मिल जाएगी आपको चले जाना है आपको आप थोड़ा सा स्क्रॉल करके नीचे की ओर आएंगे तो वहां पर आपको इंग्लिश में लिखा हुआ मिलेगा सेविंग अकाउंट आप साइड को स्लाइड करोगे तो वहां पर आपको कई सारे फीचर देखने को मिल जाएंगे जैसे कि डिपॉजिट लोन कल आपको सेविंग अकाउंट अपना खोलना है तो वहां पर सेविंग अकाउंट पर आपको क्लिक करना होगा

शिवालिक बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खोलें

फिर आपके पास देखने को मिलेगा तीन तरह का सेविंग अकाउंट खोलने इस बैंक में आप तीन तरह का सेविंग अकाउंट खोल सकते हो जैसे कि सिल्वर सेविंग अकाउंट गोल्ड सेविंग अकाउंट और डायमंड सेविंग अकाउंट आपको सेविंग अकाउंट खोलना है उसके नीचे Apply Now का ऑप्शन मिल जाता है उसे पर आपको क्लिक करना है आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा आपके जैसे नाम भरने के लिए बोला जाएगा पहला नाम और लास्ट नाम जो भी आपका ईमेल आईडी होगा वह डालेंगे फिर एक मोबाइल नंबर फिर अपना राज सेलेक्ट करना होगा और जिला अपना सिलेक्ट करेंगे फिर शिवालिक बैंक के द्वारा कौन से ब्रांच में अपना सेविंग अकाउंट ओपन करना है वह सेलेक्ट करेंगे इतना सारा इनफॉरमेशन भरने के बाद अप्लाई नो पर क्लिक करेंगे

शिवालिक बैंक में दो तरीके से अकाउंट खोल सकते हैं

फिर आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा इतना करने के बाद में आगे आपको कुछ भी नहीं करना होगा कुछ देर के बाद में बैंक के द्वारा आपके पास कॉल आएगा आप मोबाइल नंबर दिए होंगे फॉर्म भरते वक्त 24 घंटे के अंदर शिवालिक बैंक के द्वारा कॉल आ जाएगा शिवालिक बैंक में आप दो तरह से सेविंग अकाउंट को खोल सकती हो एक है ब्रांच में जाकर और दूसरा है डोर स्टेप बैंकिंग फीचर के जरिए अगर आप कोई ऐसी जगह पर रहते हैं आपके क्षेत्र में अगर शिवालिक बैंक या कोई ब्रांच नहीं है यहां पर डोर स्टेप की सेवा होगा तो हो सकता है शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक के द्वारा कोई कर्मचारी आपके घर पर आकर आपका जो अकाउंट है वह ओपन कर देंगे

डोर स्टेप के जरिए शिवालिक बैंक में आसानी से सेविंग अकाउंट खुल जाएगा

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक के द्वारा जो भी कर्मचारी आपके घर पर अकाउंट खोलने के लिए आएंगे वह आपसे कोई भी चार्ज नहीं लेंगे नहीं अकाउंट ओपन करने का और ना ही डेबिट कार्ड का नहीं केवाईसी करने का आपका जो भी केवाईसी रहेगा उसका जो भी डॉक्यूमेंट लगेगा वह आपसे वहां पर मांगेगा और आपका केवाईसी वगैरह जो भी करना होगा वह पूरा कर देगा और आपका जो सेविंग अकाउंट है वह आसानी से खुल जाएगाआपके अगर क्षेत्र में डोर स्टेप की सुविधा उपलब्ध होगा तभी ऐसा हो पाएगा

ब्रांच जाकर शिवालिक बैंक का सेविंग अकाउंट खोलने का तरीका 

आप कोई ऐसे क्षेत्र में रहते हैं ना ही कोई शिवालिक बैंक का ब्रांच है ना ही कोई डोर स्टेप वेरीफिकेशन की सुविधा होगी आपको हो सकता है शिवालिक बैंक के द्वारा कॉल आए और आपसे बोला जाए ब्रांच आने के लिए आप ब्रांच में जाकर अपना जो सेविंग अकाउंट है वह चालू करवा सकते हैं यानी कि कॉल बात सकते हैं जीरो बैलेंस शिवालिक बैंक ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा नहीं देती है आप बस ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करके आप अपने घर पर अगर डोर स्टेप जिंदा होगी तो कोई कर्मचारी जाकर खोल देगा नहीं तो आपको ब्रांच में जाकर अकाउंट खुलवाना पड़ेगा

शिवालिक बैंक में अकाउंट खोलने के लिए डॉक्यूमेंट

शिवालिक बैंक के द्वारा अगर सेविंग अकाउंट खोलना है तो एक बार आपको जरूर ब्रांच जाना पड़ेगा बाकी का जो प्रक्रिया रहेगा वह ऑनलाइन हो जाता है अब मैं आपको बता दूं अगर आप शिवालिक बैंक में जाते हैं सेविंग अकाउंट खोलने के लिए या फिर आपके घर पर कोई कर्मचारी आता है तो आपको कौन-कौन से ऐसे डॉक्यूमेंट लगेंगे जैसे पैन कार्ड का फोटो कॉपी और आधार कार्ड का फोटो कॉपी दो पासपोर्ट साइज का फोटो यह तीन चीज आपको रखना है अगर आप ब्रांच जा रहे हैं तो आपको यह तीनों चीज लेकर जाना है या आपके घर पर कोई कर्मचारी आया है तो आप अपने पास यह तीन चीज रख ले और जो भी कर्मचारी आपके घर पर सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आए हो सके तो जब अकाउंट खुल जाएगा शिवालिक बैंक का नेट बैंकिंग और यूपीआई आईडी बना कर आप उसका प्रयोग कर पाओगे

बैंक में सेविंग अकाउंट खुलने के बाद का प्रोसेस 

आपका घर सेविंग अकाउंट खुल जाता है चाहे ब्रांच पर जाकर खुलवा रहे हैं या डोर स्टेप के द्वारा अगर आपका तत्काल पासबुक और डेबिट कार्ड चेक बुक यह नहीं मिलता है तो आपने जो भी एड्रेस अपना भारत होगा उसे एड्रेस पर भेज दिया जाएगा अगर तत्काल आपको सिर्फ पासबुक दे दिया जाता है सेविंग अकाउंट खोलने के बाद तो आपका जो पासबुक रहेगा वह नहीं भेजा जाएगा बस आपका जो डेबिट कार्ड और चेक बुक रहेगा यह दोनों आपका एड्रेस पर भेज दिया जाएगा इस तरह से आप शिवालिक बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोल सकते हो जैसे कि मैं आप सभी को स्टेप बाय स्टेप इस बैंक की सारी डिटेल में आपको बताया है करता हूं आप सभी को हमारा जो यह शिवालिक बैंक का जानकारी के बारे में आपने पढ़ा है सब कुछ अच्छे समझ गया होगा धन्यवाद

You have to wait 20 seconds.

Generating Download Link…

Leave a Comment