Airtel सिम कार्ड का उपयोग करते हो और अचानक में आपका जो इंटरनेट है वह खत्म हो जाता है यानी कि जो रोज का डाटा मिलता है चाहे वह डेढ़ जीबी का है या फिर 1GB का प्लान करवाए हैं उसको समाप्त हो जाने के बाद में आपका मोबाइल में इंटरनेट चलना बंद हो जाता है तो अगर आपको इमरजेंसी में एयरटेल में 1gb डाटा लोन कैसे लें तरीका और इंटरनेट बचत करने का भी आपके यहां पर तरीका मिलेगा जन को जिसे जानकर आप इमरजेंसी में अपना जरूर का डाटा लोन पर ले सकते हैं तो चलिए आपको मैं बताता हूं कैसे आपको इमरजेंसी में इंटरनेट लोन पर लेना है
क्या करने से डाटा जल्दी समाप्त होता है
- अगर आप वीडियो अपलोड करते हो या वीडियो सेव करते हो यूट्यूब से तो ऐसे में आपका जो डाटा है वह जल्दी समाप्त हो जाता है इसके अलावा और भी कारण हो सकते हैं
- जैसे आप यूट्यूब पर हाई क्वालिटी पर वीडियो देखे होंगे तो इससे भी डाटा जल्दी समाप्त होता है अगर आप अपना इंटरनेट दूसरे को शेयर करते हैं यानी कि हॉटस्पॉट के जरिए तो इससे भी समाप्त होता है
- या तो फिर मोबाइल में अपडेट आ जाने के कारण वह लोग अपडेट करते हैं तो इससे भी डाटा पूरा उनका समाप्त हो जाता है
- डाटा जल्दी समाप्त होने का कारण यह भी हो सकता है उनके पास कोई यूट्यूब चैनल है और वह लाइव स्ट्रीम करते हैं और वीडियो अपलोड करते हैं इसकी वजह से भी डाटा जल्दी समाप्त होता है
- जो सबसे ज्यादा लोगों का डाटा समाप्त होता है वह जो यूट्यूब या इंस्टाग्राम पर शॉर्ट वीडियो होता है वह देखते हैं तो उसे बहुत ही ज्यादा डाटा समाप्त होता है
डाटा का बचत कैसे करें
आप कोई भी कंपनी का सिम का उपयोग करते हो इंटरनेट के लिए चाहे वह एयरटेल हो गया जियो हो गया वोडाफोन हो गया या बीएसएनल हो गया तो आप सभी लोगों को उसका डाटा जल्दी खर्च हो जाता है तो उसको बचत करने के लिए आप अपना जो हाई क्वालिटी में वीडियो देखते हो वह थोड़ा मीडियम क्वालिटी में वीडियो देखें और अगर आपके मोबाइल में प्ले स्टोर वाला जो एप्लीकेशन होता है वह ऑटो अपडेट पर लगा हुआ है तो उसे आप बंद कर दीजिए और आप ऐसे फालतू में वीडियो नहीं से करेंगे और ना ही यूट्यूब पर और कहीं पर अपलोड करेंगे करेंगे तो आपका जो डाटा है वह कम खर्च होगा और इसमें आपका बचत भी होगा
एयरटेल में 1gb डाटा लोन क्यों लेना पड़ता है
जब एयरटेल में जितना भी इंटरनेट का प्लान डलवाए रहते हैं चाहे वह 1GB का हो गया डेढ़ जीबी का हो गया या फिर 2GB का हो गया वह पूरा समाप्त हो जाता है उनका ऐसे में उनका जो जिससे वह इंटरनेट डाटा करते हैं जिससे कि फोन पर गूगल पर यह सब नहीं चलता है समय पर या उनका जो 1GB का डाटा है वह रात में खत्म हो जाता है होगा तो दुकान पर भी नहीं जा सकते हैं डलवाने के लिए तो ऐसे में उन्हें इमरजेंसी में उत्तर की जरूरत पड़ जाती है या तो फिर उनके पास पैसे नहीं रहते हैं सही समय पर जिससे वह इंटरनेट डलवा सके तो ऐसे में वह लोग लोन लेने के बारे में सोचते हैं जिससे उन्हें तुरंत इंटरनेट डाटा का लोन मिल जाए
स्टेप बाय स्टेप जाने एयरटेल का 1GB डाटा लोन लेने के बारे में
एयरटेल एयरटेल का डाटा जीबी लोन लेने का दो तरीका है पहले है आप एप्लीकेशन के माध्यम से और दूसरा है कोड के माध्यम से तो वह दोनों तरीका में आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड करूंगा तो सबसे पहला तरीका क्या है या प्ले स्टोर पर चले जाएं Airtel Thanks एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल कर ले अगर आपका नंबर अभी तक नहीं एप्लीकेशन में लोगों है तो एयरटेल थैंक्स एप्लीकेशन में लॉगिन कर लें अगर आपका एयरटेल का सिम कार्ड रहेगा तभी आपका होगा तो यह जो तरीका है वह सिर्फ एयरटेल सिम वालों के लिए है कि वह लोग डाटा लोन 1GB कैसे लेना है तो वह लोग एयरटेल सिम में लॉगिन कर ले
Airtel डाटा लोन लेने का तरीका
Prepaid स्क्रीन पर ऑप्शन मिलेगा वहां टाइप करेंगे वहां पर सिम का नंबर आपका आ जाएगा Recommend Add One के नीचे मिल जाएगा 1Gb Data Loan यह डाटा एक दिन के लिए मिलेगा डाटा लोन लेने के लिए एड का ऑप्शन मिलेगा वहां क्लिक करेंगे Avail Data Loan वहां पर क्लिक करिएगा फिर वहां पर प्रोसेसिंग लेगा उसके बाद में आपका जो 1GB का एयरटेल का डाटा है वह आपके नंबर पर हो जाएगा एक्टिवेट वहां पर आपको लिखा हुआ मिल जाएगा data loan availed और वहां पर डाटा का वैलिडिटी भी देखने को मिल जाएगा जो की 1 दिन के लिए रहेगा और वहां पर उसके बाद में आपको ओके कर देना है
Airtel डाटा लोन ले Code के माध्यम से
एयरटेल सिम कंपनी का 1GB डाटा लोन लेने का कोड है *567*3# यह कोड आपको अपने डायल में जहां पर नंबर डाल करते हैं किसी के पास कॉल करने के लिए वहीं पर आपको इस अंक को डालना है जैसे को डायल करके ओके करेंगे तो आपके एयरटेल सिम पर 1GB का डाटा तुरंत हो जाएगा और आपको मैं दूसरा कोड बता दूं अपने एयरटेल सिम डायल पर या तो *141# डायल करेंगे और ओके करेंगे आपके सामने विकल्प आएगा सही विकल्प सिलेक्ट करेंगे के सामने वहां पर 1GB का सही पैक ऑप्शन दिखाएगा फिर वहां सिलेक्ट करेंगे और आपके एयरटेल सिम पर जिस नंबर से या कोड डायल करेंगे उसे नंबर पर 1GB का डाटा लोन पर हो जाएगा
Airtel 1GB का लोन लेने के बाद का प्रोसेस
एयरटेल का डाटा 1GB लोन लेने के बाद उसका जो लोन का डाटा कैसे चुकाना है इसके लिए आपको अपने एयरटेल नंबर पर डाटा वाला रिचार्ज करना पड़ेगा सरोज रिचार्ज करने के बाद में जो इंटरनेट दिया जाता है 1GB या डेढ़ जीबी उसमें से नहीं कटेगा उदाहरण के जरिए मान लीजिए अपने एयरटेल का 239 वाला रिचार्ज अपने नंबर पर करवाते हैं और वह डेढ़ जीबी आपको डाटा रोज देता है इसमें से आपका जो 1GB का डाटा लोन लेते हैं इसमें से नहीं कटता है Airtel 1 gb डाटा लोन चुकाने के लिए डाटा पैक वाला रिचार्ज करना पड़ेगा
एयरटेल का 1GB डाटा लोन लेने के बाद उसको कैसे चुका अपने से ही
एयरटेल का डाटा लोन चुकाने के लिए आप अपने मोबाइल से ही अगर phonepe, gpay, Paytm, या और भी जो इस तरह के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए एप्लीकेशन होते हैं यूपीआई वाले उसके जरिए आपको एयरटेल का ₹19 वाला रिचार्ज आपको करना है जिसमें 1GB का डाटा मिलता है इसका रिचार्ज करने के बाद में आपको वहां जो डाटा रहेगा वह आपका नहीं चलेगा क्योंकि आपने 1GB का जो डाटा लोन लिया है एयरटेल का वह आपका काटेगा तो इस तरह से आप एयरटेल का 1GB का डाटा लोन पर ले सकते हैं जैसे कि मैं आप सभी को इसके बारे में पूरा डिटेल से बताया है तरीके से अगर आपको कहीं पर भी अगर नेट खत्म हो जाता है तो आप इस तरीके से एयरटेल सिम में 1GB का डाटा लोन पर ले सकते हैं